आश्वासन पर खुला विद्यालय का ताला

मैट्रिक प्रमाण पत्र में रामगढ़वा के बदले संग्रामपुर करने के आश्वासन के बाद बीईओ के समक्ष छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय का ताला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 Sep 2020 11:44 PM
share Share

मैट्रिक प्रमाण पत्र में रामगढ़वा के बदले संग्रामपुर करने के आश्वासन के बाद बीईओ के समक्ष छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय का ताला खोला। मामला प्रखण्ड के उत्क्रमित हाई स्कूल इन्द्रगाछी नवीन का है । जहां वर्ष 2018 में 77 छात्र व छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा उक्त विद्यालय से फॉर्म भर दिए थे । उस समय पंजीकरण ,एडमिट कार्ड व मूल प्रमाण पत्र पर प्रखण्ड संग्रामपुर के बदले रामगढ़वा अंकित हो गया था । इससे आक्रोशित छात्रों ने उक्त विद्यालय में तालाबंदी कर सुधार की मांग कर रहे थे। डीईओ के निर्देश बीईओ राम शोभित ने पहुंच शिक्षक व छात्रों से पूछताछ की। जांच के बाद बीईओ ने बताया कि प्रखंड का नाम गलत दर्ज है, दस दिनों में सुधार कराकर छात्रों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें