चहारदीवारी नही होने से फील्ड पर असमाजिक तत्वों जमावड़ा
संग्रामपुर में दमड़ी असर्फी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एक ही स्थान पर हैं। चहारदीवारी के अभाव में असामाजिक तत्वों और आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहता है। विद्यालय के...

संग्रामपुर निस । प्रखण्ड कार्यालय के समीप दमड़ी असर्फी उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय व कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन एक ही जगह कुछ दूरी पर है ।चहारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्वों व आवारा पशुओं का अड्डा बना रहता है।उक्त वद्यिालय के प्रभारी प्राचार्य हरिनाथ प्रसाद ने बताया कि चहारदीवारी नर्मिाण के लिए विभाग को पत्र दिखा गया है ।उक्त कस्तूरबा छात्रावास में वर्ग नवम व बारहवीं तक के करीब 80 छात्रा रहती हैं।छात्रावास भवन व वद्यिालय भवन एक ही जगह है बीच में बहुत बड़ा मैदान है जिसके बीचो बीच ग्रामीणों का आना जाना व वद्यिालय संचालन व उसके बाद भी असमाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।