पौने दो माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
घोड़ासहन के सपहा ग्राम में अनुसूचित जाति की महिला समुन्द्री देवी के साथ 28 फरवरी को मारपीट और अभद्र व्यवहार हुआ। आरोपी बिहारी कुमार ने उसे बाइक से ठोकर मारी और गाली दी। पति को भी जाति सूचक गालियाँ दी...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सपहा ग्राम में अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के मामले में करीब पौने दो माह बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पीड़िता समुन्द्री देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि विगत 28 फरवरी को दिन के दो बजे वह पशुओं के लिए चारा काटने जा रही थी तो गांव के ही जयमंगल राय के पुत्र बिहारी कुमार ने बाइक से उसे ठोकर मार दी तथा गाली गलौज करते हुए बाल पकड़ कर पटक दिया व अभद्र आचरण करने लगा। उसे बचाने आये पति अशोक राम को भी जाति सूचक गालियां दीं। इसी बीच वहां पहुंचे सत्यनारायण राय के पुत्र प्रभात कुमार भी उनके साथ मारपीट करने लगे। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उनकी जान बची। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय के अनुसार ,ग्रामीण स्तर पर पंचायती के चक्कर में यह मामला उलझा रहा और अंतत: थाने में काफी दिनों बाद मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।