Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीRush for Chhath Festival Preparations in Raxaul Buyers Flock to Markets
छठ को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
रक्सौल में छठ महापर्व की तैयारी के लिए खरीदारों की भीड़ सब्जी, कद्दू और अन्य सामान की दुकानों पर उमड़ी। मंगलवार से व्रतियों द्वारा नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत की शुरुआत होगी। कद्दू की कीमतें 60...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 4 Nov 2024 11:06 PM
Share
ररक्सौल, नगर संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर रक्सौल में खरीरदारों की भीड़ सब्जी, दऊरा, रेडीमेड, कपड़ा आदि की दुकानों पर सुबह से शाम तक उमड़ी रही। मंगलवार को व्रतियों के द्वारा नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत शुरू होगा, जिसके लेकर कद्दू के दुकानों पर लोग कतार में लग कर खरीदारी किए। वही एक कद्दू साठ से सतर रूपये, प्रति दऊरा ढाई सौ से तीन सौ, प्रति सुपली 80 से 100 रूपये तक बिक रहे हैं। रक्सौल मार्केट में नेपाल के अधिकांश लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं,जिससे अधिक भीड़ होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।