Rural Doctor Commits Suicide in Bihar s Sirni Bazar Amid Family Dispute सिरनी बाजार में ग्रामीण चिकत्सिक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRural Doctor Commits Suicide in Bihar s Sirni Bazar Amid Family Dispute

सिरनी बाजार में ग्रामीण चिकत्सिक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

बिहार के मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी बाजार में एक ग्रामीण चिकित्सक एस कुमार उर्फ विजय राम ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वह मझौलिया के रहने वाले थे और सिरनी बाजार में क्लिनिक चलाते थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
 सिरनी बाजार में ग्रामीण चिकत्सिक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

अरेराज, नप्रि । मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी बाजार मे एक ग्रामीण चिकत्सिक ने गले मे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। मृतक ग्रामीण चिकत्सिक एस कुमार ऊर्फ विजय राम है। जो पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वे सिरनी बाजार मे क्लिनिक खोलकर प्रैक्टिस करते थे। मंगलवार को देर तक जब उनका क्लिनिक नहीं खुला तो पड़ोसी लोग दरवाजा खटखटाए। ज़ब कोई अंदर से आवाज नहीं आई तो खिड़की के तरफ से देखने पर वे फंदे से झूले हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीण चिकत्सिक के परिजन को खबर देकर बुलाया।

परिजनों की उपस्थिति मे दरवाजा तोडा गया। मृतक के भाई ब्रजकिशोर राम ने बताया कि तीन दिन पूर्व वे पत्नी से झंझट कर यहाँ आये थे। वे पारिवारिक कलह मे आत्महत्या किया है। थानाध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मामले मे युडी केस दर्ज कर शव परिजन को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।