शिवनगर व रामगढ़वा पंचायत सरकार भवन में नहीं होता काम
रामगढ़वा के 16 पंचायतों में से केवल तीन पंचायतों शिवनगर, रघुनाथपुर और रामगढ़वा में पंचायत सरकार भवन तैयार हो गए हैं। हालांकि, इन भवनों में आरटीपीएस काउंटर चालू नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को आवश्यक...
रामगढ़वा, एक संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र में 16 पंचायत है। जिसमें मात्र तीन पंचायत शिवनगर, रघुनाथपुर व रामगढ़वा में करोड़ों रुपए की लागत से पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार हो गया। लेकिन पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का संचालन शुरु नहीं हुआ। जिसके कारण उस पंचायत के लोगों को आय , जाति , आवासीय बनवाने के लिए प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है। शिवनगर पंचायत के मुखिया शिवचंद यादव ने बताया कि उनके पंचायत में पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार है। वहां आरटीपीएस का कार्य नहीं होता है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रजीत ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।