मोतिहारी में सड़कें बदहाल, मरम्मत में विभाग की सुस्त चाल
मोतिहारी | एक संवाददाता जिले में कई प्रमुख सड़कों की स्थिति अभी खास्ताहाल है।...
मोतिहारी | एक संवाददाता
जिले में कई प्रमुख सड़कों की स्थिति अभी खास्ताहाल है। मरम्मत नहीं होने इन सड़कों पर आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। मोतिहारी शहर के प्रभावती गुप्ता कन्या स्कूल व महिला कॉलेज जाने वाली ब्लॉक रोड पथ की स्थिति काफी दयनीय है। इसी प्रकार, शहर के आर्य समाज चौक से छतौनी थाना जाने वाली सड़क में कहीं-कहीं एक से दो फीट गड्ढा है।
वहीं पिपराकोठी से रक्सौल जाने वाली एनएच जानपुल से सिंघिया गुमटी तक जर्जर स्थिति में है। वहींं झकिया से सेमरा वनस्पति स्थान तक सड़क निर्माणाधीन है। ढाका शिकारगंज पथ पीडब्लूडी के अधीन आता है, जो काफी जर्जर स्थिति में है।
अरेराज का जलपा मंदिर मार्ग जर्जर : अरेराज। शहर के प्रसिद्ध जलपा शक्तिपीठ मंदिर मार्ग बिल्कुल जर्जर है। जिसके चलते जलपा शक्तिपीठ जाने वाले श्रद्धालुओं व अन्य राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। लोग सालोभर श्रद्धालु पूजापाठ करने आते जाते रहते हैं। बरसात की बात कौन कहे अन्य दिनों में भी रिक्सा व टेम्पू ले जाने में परेशानी होती है। सड़क ऊंच नीच व गड्ढेनुमा होने के चलते कई बार इस मार्ग में रिक्सा व टेम्पू पलट गया है। नगर पंचायत के ईओ संदीप कुमार ने पार्षदों के साथ बैठक कर उक्त सड़क का निर्माण कराने का निर्णय लेने की बात कही।
रक्सौल में मेड रोड पर पैदल चलना मुश्किल
रक्सौल | निज प्रतिनिधि
शहर से सटे सूक्ष्म तरंग अनुरक्षण केन्द्र से रेलवे क्रॉसिंग तक मेन रोड़ पर इन दिनों यात्रा करना आसान नहीं है। जर्जर इस सड़क पर इन दिनों भारी मालवाहक व चार पहिया वाहनों को कौन कहे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जबकि शहर समेत सीमा पार नेपाल आने - जाने का यहीं एकमात्र मुख्य सड़क है। शहर से सटे लक्ष्मीपुर स्थित सूक्ष्म तरंग अनुरक्षण केन्द्र से रेलवे क्रॉसिंग तक 4.5 किलोमीटर सड़क है। इनमें सूक्ष्म तरंग अनुरक्षण केन्द्र से पूर्व उपप्रमुख नायाब के घर के समीप सड़क पर गड्ढे बरसात व नाले के जलजमाव से तालाब में तब्दील हो रहा है। इसको लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुका है। पथ निर्माण विभाग मोतिहारी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि इस सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। शीघ्र निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।
एनएच पर उड़ रही धूल से परेशान हैं बंजरियावासी
बंजरिया | निज संवाददाता
स्थानीय प्रखंड से गुजरने वाली एनएच 28 ए जानपुल चौक से सिंघिया गुमटी चौक तक गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। जिससे एन एच पर उड़ रही धूल से बंजरिया के लोग काफी परेशान हैं। अक्सर जाम की समस्या रहती है। सड़क से अलकतरा गायब है । केवल धूल ही धूल है । सड़क से गाड़ियों के गुजरने पर उड़ रही धूल से स्थानीय बंजरिया के लोग काफी परेशान है । स्थानीय निवासी कन्हैया प्रसाद, अधिवक्ता, श्रीराम प्रसाद, जयराम प्रसाद, ध्रुप प्रसाद, राकेश कुमार, सोनू कुमार, उज्ज्वल कुमार, रितेश कुमार सिंह, रितेश कुमार, अजय कुमार, रामायण प्रसाद, भारत साह, मनोज कुमार, माला गुप्ता आदि ने बताया कि एन एच पर उड़ रही धूल से स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं । इसके कारण एलर्जी की समस्या से दर्जनों लोग जूझ रहे है ं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।