रेल लाइन के समीप आयी दरार, बड़ा रेल हादसा टला
सुगौली(पू.चं)। निज संवाददाता सुगौली-मझौलिया रेलखंड के पुल संख्या 248 के पहले रविवार को रेल...
सुगौली(पू.चं)। निज संवाददाता
सुगौली-मझौलिया रेलखंड के पुल संख्या 248 के पहले रविवार को रेल लाइन के किनारे दरार बन गयी थी। की मैन व रेल पथ इंजीनियर की सूझबूझ से समय रहते उसकी मरम्मत करा दी गयी। अन्यथा बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन सुगौली में खड़ी थी। इसी बीच उक्त स्थल पर रेल लाइन के किनारे पड़ी दरार की सूचना की मैन आनंद कुमार ने सुगौली स्टेशन को दी। जिसके बाद रेल पथ इंजीनियर विजय कुमार सिंह सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां रेल पुल से कुछ मीटर पहले रेल लाइन के समीप जमीन में बड़ी दरार हो गयी थी। जिससे ट्रेन को गुजरने के दौरान अनहोनी की आशंका थी। जिसको लेकर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन वहीं खड़ी रखी गयी। इस बीच रेल कर्मियों ने जेसीबी बुलाकर पड़ी दरार को भरवाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया। इस दौरान, करीब दो घंटे तक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन वहां खड़ी रही। इस बीच कई अन्य गाड़ियों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। जिनमें 5215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज डेमू गाड़ी सुगौली में खड़ी रही। वहीं 09451 गांधीधाम-भागलपुर ट्रेन मझौलिया में खड़ी रही। इस बाबत रेलवे स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि इसको लेकर डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं। जिसकी जांच को ले वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने बगल में रेल पुल निर्माण कर रही एजेंसी को फटकार लगाई। इस दौरान सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित अन्य रेलगाड़ियों से यात्रा कर रहे रेल यात्री परेशान रहे। जहां घटनास्थल के समीप बड़ी संख्या में यात्रियों को पीने के पानी की भी समस्या से जूझना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।