मठिया जिरात में जर्जर सड़क व जाम नाले ने बढ़ाईं लोगों की दुश्वारियां
मठिया जिरात मोहल्ले के लोग जलजमाव और पार्षद की अनुपस्थिति के कारण परेशान हैं। पिछले एक साल से जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना...
शहर के वार्ड नंबर - छह के मठिया जिरात मोहल्ले के लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। इस वार्ड में अभी कोई पार्षद नहीं हैं। लोगों ने जन्हिें अपना पार्षद बनाया, उनकी नौकरी लगने के बाद से मोहल्ल में कोई पार्षद नहीं है। इस कारण लोगों की आवाज निगम प्रशासन के पास नहीं पहुंच पा रही है। लोग अपने को असहाय-उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। मोहल्ले के कृष्णा सिंह, राघव सिंह, ऋतिक सिंह, आदर्श कुमार, मनीष कुमार, कलावती देवी, रजत आनंद, किशोरी सिंह, सुरेश सहनी, प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से हम जलजमाव से परेशान हैं। मोहल्ला का मुख्य नाला जाम है। इसके पानी की निकासी का समुचित इंतजाम नहीं है। सड़क बीच में नीचे होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्ले की सड़क पर जमा हो जाता है। इससे सड़क कई जगह तालाब जैसी बन गयी है। स्थानीय लोग तो किसी तरह अपने घर तक पहुंच जाते हैं मगर, इस रोड होकर ढाका की ओर जाने व लौटने वाले लोग जलजमाव के बीच अक्सर फंस जाते हैं। गाड़ी फंसने पर भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। कई जगह नाला का स्लैब टूटा हुआ है। मगर, पानी जमा होने से गड्ढे का पता ही नहीं चलता। इसमें गिरकर लोग अक्सर घायल हो जाते हैं। मोहल्ले के भी कई लोगों का सड़क पर गिरने से पांव टूट चुका है। एनएच - 28 ए से उतरते ही मठिया जिरात रोड पर नाले का पानी जमा हो गया है।
मंदिर परिसर में पानी, नहीं हो सका अष्टयाम
मोहल्ले के ब्रह्मस्थान व मंदिर के पास भी नाले का पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को बहुत दक्कित है। अभी लग्न का मौसम है। मोहल्ले के लोगों के यहां शादी व अन्य समारोह हो रहे हैं। ऐसे में मंदिर लोगों का रोज आना-जाना है। समारोह से पहले मंदिर परिसर में अष्टयाम व पूजा कराने की परंपरा है मगर, पानी जमा होने से लोगों को बहुत परेशानी होती है। अष्टयाम के लिए मंदिर पहुंची टीम प्रस्तुति नहीं दे पायी। बाद में दूसरी जगह वैकल्पिक इंतजाम करना पड़ा।
बेटे की शादी में घर आने से कतरा रहे पड़ोसी व मेहमान
मोहल्ला के प्रदीप सिंह, अतुल सिंह, रंजन कुमार, किशोरी सिंह, रजत आनंद ने बताया कि मोहल्ले में कलावती देवी के बेटे की शादी है। मेहमान तो दूर पड़ोसी भी सड़क पर पानी जमा होने की वजह से उनके घर जाने से कतरा रहे हैं। लोगों को चिंता सता रही है कि बारात कैसे मोहल्ले से निकल पाएगी। नाले की निकासी की व्यवस्था नहीं है। प्रतिदिन दोपहर बाद मुहल्ले की सड़क पोखर बन जाती है।
आश्वासन नहीं, स्थाई समाधान चाहिए
जलजमाव से परेशान मोहल्ला के लोगों ने कहा कि वे पिछले साल भर से इस समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं। निगम के अधिकारी झांकने तक नहीं आते। लोगों ने कहा कि अब तक उन्हें सर्फि आश्वासन मिलता रहा है। मगर, उन्हें इस समस्या का स्थाई समाधान चाहिए। अब सड़क पर जमा पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है। निगम की गाड़ी प्रतिदिन मात्र एक टैंकर पानी निकालती है।
स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी
सड़क नर्मिाण में मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। नाले का स्लैब भी कई जगह टूटा है। सड़क पर जलभराव से बुजुर्गों व बच्चों को अधिक परेशानी होती है। सड़क कई जगह पोखर बन गयी है। इससे स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। सड़क पर बने गड्ढे में बच्चे गिरते रहते हैं।्र
शिकायतें
1.मठिया जिरात मोहल्ले के लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। इस वार्ड में कोई पार्षद नहीं हैं। लोग असहाय महसूस कर रहे।
2.मोहल्ला के लोग जलजमाव से परेशान हैं। मुख्य नाला जाम है। पानी की निकासी का समुचित इंतजाम नहीं है।
3.नाले का पानी ओवरफ्लो होकर मुहल्ले की सड़क पर जमा हो गया है। इससे सड़क कई जगह तालाब जैसी बन गयी है।
4.कई जगह नाले का स्लैब टूटा है। पानी जमा होने से गड्ढों का पता ही नहीं चलता। इसमें गिरकर लोग घायल हो रहे हैं।
5.मोहल्ला में शादी समारोह है। जलजमाव के कारण मेहमान तो दूर पड़ोसी भी समारोह वाले घर में जाने से कतरा रहे हैं।
सुझाव
1.सड़क पर जमा पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है। इसे निकालने के लिए निगम प्रतिदिन टैंकर भेजे।
2.सड़क की मरम्मत कराकर ऊंचाई बढ़ाई जाए, ताकि पानी सड़क पर जमा नहीं हो सके। नाले की समुचित निकासी की जाए।
3.नाला के टूटे स्लैब को ठीक कराया जाए ताकि सड़क पर हो रहे जलभराव से बुजुर्गों व बच्चों को अधिक परेशानी न हो।
4.मठिया जिरात मुहल्ला में नया पार्षद का चुनाव किया जाए ताकि उनकी समस्या को लेकर आवाज उठानेेवाला भी कोई हो।
5.जलजमाव के कारण शादी समारोहवाले घरों में मेहमान व पड़ोसी नहीं पहुंच पाते हैं। पानी की निकासी का समुचित इंतजाम हो।
बोले जिम्मेदार
मोहल्ले में सड़क जहां नीचे है, वहां पानी जमा हो जाता है। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को नयी सड़क बनाने के लिए कहा गया है। इसके पश्चात निगम से नाला को ऊंचा कर दिया जाएगा। इससे सड़क पर पानी जमा नहीं हो सकेगा। तत्काल नगर निगम प्रशासन से टैंकर भेजकर मोहल्ले से पानी को खिंचवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।