कुशवाहा नगर के लोग मांगे जाम से मुक्त सड़क और जलनिकासी
कुशवाहा नगर मोहल्ले के निवासी अवैध पार्किंग, गंदगी, नाले से जलनिकासी और लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। सब्जी बाजार के पास ठेलों के कारण शाम को जाम की स्थिति बनती है। मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट खराब...
शहर के वार्ड-26 अंतर्गत बलुआ से चांदमारी रोड में सब्जी बाजार के समीप कुशवाहा नगर मोहल्ला बसा है। यहां रहनेवाले लोगों की सुननेवाला कोई नहीं है। बाजार के समीप होने के कारण यहां के लोग अवैध पार्किंग, गंदगी, नाले से जलनिकासी और अतक्रिमण की समस्या से परेशान हैं। बलुआ टाल स्थित कुशवाहा नगर मुहल्ले के मुख्य गेट पर शाम में सब्जी व फल वक्रिेता अपना ठेला लगा देते हैं। इससे रोजाना शाम चार बजे से नौ बजे तक इंट्री प्वाइंट पर जाम की समस्या बनी रहती है। ऊपर से बाजार आए लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे मोहल्ला में कार ले जाना और निकालना मुश्किल होता है। वहीं मोहल्ले के पीछे गंदगी का अंबार लगा है। इस गंदगी में सूअर अपना भोजन ढूंढ़ते रहते हैं। कई बार आवारा पशु लोगों पर हमलावर भी हो जाते हैं। इसके अलावा मोहल्ले में नालों के स्लैब कई जगह उखड़े हुए हैं। लंबे समय से यहां की स्ट्रीट लाइट खराब है। नाला से जलनिकासी नहीं होने से बारिश में रोड पर पानी जमा हो जाता है।
उल्टा बहता मोहल्ले का नाला
कुशवाहा नगर मोहल्ले के प्रभात कुमार, ओमप्रकाश सिंह, कृष्णनंदन, प्रकाश सिंह, नवनीत कुमार, अमित कुमार, रंधीर कुमार, राहुल गौतम, सुनील कुमार, मंतोष कुमार, रोहन राज, देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाले से जलनिकासी सही से नहीं होती है। मुख्य सड़क के नाला से मोहल्ले का नाला नीचा है। इससे यहां का पानी मुख्य नाले में जाने की बजाय उल्टे मोहल्ले में ही बहकर आता है। इससे बारिश के मौसम में सड़क पर पानी जमा हो जाता है। लोगों परेशानी झेलनी पड़ती है।
शाम में जाम हो जाता है मोहल्ले का इंट्री प्वाइंट
रोजाना शाम होते मोहल्ले का इंट्री प्वाइंट जाम हो जाता है। सब्जी और फल वक्रिेता अपना ठेला मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर ही लगा देते हैं। इससे शाम चार बजे से रात नौ बजे तक रोड जाम की स्थिति बनी रहती है। पार्किंग नहीं होने से खरीदारी करने आए लोग सड़क किनारे ही अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इससे लोगों को अपनी कार मोहल्ले में ले जाने में बहुत दक्कित होती है।
ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने से लो वोल्टेज की समस्या
कुशवाहा नगर के लोगों ने बताया कि यहां हमेशा लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे गर्मी बढ़ने के साथ घर में एसी व कूलर चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया एक मात्र ट्रांसफॉर्मर पर आजाद नगर, बलुआ टाल, कुशवाहा नगर व बलुआ सब्जी बाजार इलाके का लोड है। वर्षों पहले लोड कम करने के लिए सब्जी बाजार में पोल लगाया गया है। मगर, अब तक इस पोल पर ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल नहीं किया जा सका है। इससे शाम होते ही लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा मोहल्ले में अक्सर फॉल्ट होते रहते हैं।
नहीं होती नियमित सफाई और कूड़े का उठाव
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां कई जगह नाले का स्लैब टूटा हुआ है। नियमित रूप से गलियों की सफाई व कचरा का उठाव नहीं हो पाता है। इससे मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहता है। बाजार में फेंकी गयी सब्जी से सड़न आती रहती है। वर्षों से स्ट्रीट लाइट खराब है। इससे शाम होते अंधेरा छा जाता है।
शिकायतें
1.कुशवाहा नगर मोहल्ला के इंट्री प्वाइंट पर शाम होते ही सब्जी व फल वक्रिेता ठेला लगा देते हैं। इससे सड़क जाम हो जाता है।
2.मुहल्ला में स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। इस कारण शाम होते ही सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। इससे दक्कित होती है।
3.नाला नर्मिाण में मानक का ख्याल नहीं रखा गया है। मुख्य सड़क ऊंचा होने के कारण मोहल्ला के नाले का पानी निकल नहीं पाता।
4.कुशवाहा नगर मोहल्ला में नाले का स्लैब कई जगह टूटा हुआ है। इससे लोगों को हमेशा गिरने का डर बना रहता है।
5. इस मोहल्ले में लो-वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है। बावजूद इसके ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा है।
सुझाव
1.कुशवाहा नगर मुहल्ला के इंट्री प्वाइंट पर सब्जी व फल वक्रिेताओं को ठेला लगाने से रोका जाए। बाजार में पार्किंग का इंतजाम हो।
2.मोहल्ले का अधिकतर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने की जरूरत है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
3.नाला नर्मिाण में मानक का ख्याल रखा जाए। मोहल्ले के नाले को ऊंचा कर मुख्य सड़क से जोड़ा जाए, ताकि पानी निकल सके।
4.कुशवाहा नगर मोहल्ले में नाले का स्लैब कई जगह टूट गया है। इससे बदलने की जरूरत है। इससे लोगों को सुविधा होगी।
5. मोहल्ले के लोग लो-वोल्टेज से परेशान हैं। यहां के ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक है। बलुआ बाजार में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए।
बोले जम्मिेदार
मोहल्ले के लोगों की शिकायत सर्वोपरी है। मोहल्ले में कुछ जगह स्लैब टूटा है, उसे बदला जाएगा। मोहल्ले का मुख्य नाला एक फीट चौड़ा बनाया गया है। इसलिए बारिश के मौसम में पानी की निकासी में समय लगता है। नगर निगम प्रशासन की ओर से पोल की गिनती करायी गयी है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होते ही मोहल्ले में नई स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।