प्रतियोगिता के अव्वल छात्र-छात्राएं सम्मानित
मोतिहारी में जिला स्कूल में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 50 सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। सुंदरम कुमार सिंह और नीलमणि...
मोतिहारी। जिला स्कूल मोतिहारी में शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से 50 सरकारी और निजी विद्यालयों से चयनित बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जीएमएस पंडितपुर हाईस्कूल पीपराकोठी के सुंदरम कुमार सिंह और नीलमणि कुमार प्रथम, मंगल सेमिनरी के समीर आलम और सलमान मोहम्मद द्वितीय और जिला स्कूल के रॉकी कुमार और इशांत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अव्वल बच्चों को संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संजीव चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला एड्स नियंत्रण समिति के पर्यवेक्षक संजय कुमार जायसवाल द्वारा एचआईवी एड्स पर विस्तार पूर्वक बताते हुए प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थी को 7 दिसंबर को पटना में राज्यस्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी दी। असीम कुमार झा व रणवीर पटेल क्विज मास्टर के रूप में थे। इस मौके पर रेडक्रॉस की काउंसलर डेजी सिन्हा आदि थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।