एसडीओ ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण
रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने रामगढ़वा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भूमिहीनों को भूमि देने की प्रक्रिया में देरी पर कर्मचारियों की फटकार लगाई और एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का...
रामगढवा। रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने शुक्रवार को नियमित रेवन्यू निरीक्षण के दौरान रामगढ़वा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनों को भूमि देने की प्रक्रिया में धीमी गति को लेकर राजस्व कर्मचारियों की कड़ी फटकार लगायी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अभियान बसेरा टू की प्रक्रिया को पूर्ण करें। अतिक्रमणवाद की जो भी प्रक्रिया लंबित है उसे तुरंत निपटाने का आदेश दिया गया।वहीं अंचल से संबंधित सभी कार्यों की प्रगति का अवलोकन कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम के द्वारा सीओ व राजस्व अधिकारी को सभी कार्यों को सरकार के निर्देशानुसार समय सीमा के अंदर दाखिल खारिज सहित अन्य आवेदनों को निष्पादित करने का आदेश दिया। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार , सीओ राजा कुमार , आरओ किशोर राम सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।