Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीRaxaul RPF Seizes Chinese Garlic and Arrests Drug Trafficker

तीन बोरा चाइनीज लहसुन जब्त

रक्सौल में आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत छापेमारी की। यात्री ट्रेन से 85 किलो प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद किया गया। इसके बाद तस्करों की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। वहीं, आदापुर में पुलिस ने साढ़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 24 Nov 2024 12:17 AM
share Share

रक्सौल। समस्तीपुर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत शुक्रवार को रक्सौल आरपीएफ ने छापेमारी की। जिसमें स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर लगी यात्री ट्रेन नंबर 05214 के साधारण कोच संख्या इसी/084777 के पूर्वी दरवाजे से सटे सीट के नीचे छुपा कर रखे तीन बोरा प्रतिबन्धित चाइनीज लहसुन संदिग्ध अवस्था में बरामद किया। इसकी पुष्टि आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने की। उन्होंने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त के इनपुट पर टीम गठित कर सीतामढ़ी रक्सौल के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन में छापेमारी की गयी। टीम में इंस्पेक्टर श्री कश्यप के साथ सउनि विनोद कुमार, राजीव कुमार,राजेश कुमार व सउनि ज्ञानेश्वर मुर्मू अआशा, रेसुब शामिल थे। बरामद लहसुन का वजन लगभग पचासी किलो व अनुमानित कीमत लगभग बाइस हजार आंका जा रहा है। चाइनीज लहसुन बरामदगी के बाद आरपीएफ तस्कर गिरोह को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही में जुटी है। बरामद लहसुन जब्त करके आवश्यक कानूनी कार्यवायी के लिए उसे डीसी कस्टम मोतिहारी कार्यालय अग्रसारित किया जा रहा है।हाल के दिनों में अचानक लहसुन के मूल्य में भारी उछाल आने के बाद सीमा पार से चाइनीज लहसुन की तस्करी तेज हो गयी है। भारतीय बाजार में देशी लहसुन की कीमत तीन साढ़े तीन सौ रुपये प्रति किलो की दर बिक्री की जा रही है। जबकि बाजार में खुलेआम चाइनीज लहसुन दो सौ पचास साठ की दर से धड़ल्ले से बिक रहा है। जिसको लेकर चाइनीज लहसुन की तस्करी बढ़ी है।

साढ़े चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर धराया

आदापुर। स्थानीय दरपा पुलिस ने छापेमारी कर साढ़े चार किलो अतिप्रशोधित गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,इस मामले में नशे के कथित पुराने पेशेवर कारोबारी नरकटिया निवासी लक्ष्मण साह को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस का दावा है कि वह वर्षों से गांजा तस्करी के काम में संलिप्त रहा है।पकड़ा गया तस्कर इस मामले में कई बार जेल भी जा चुका है।पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है।बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये आंकी गयी है।वही, दरपा पुलिस ने शराब पीने के आरोप में विभिन्न गांवों से तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए बताया थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि यह कार्रवाई सीओ ऋषभ सिंह यादव की मौजूदगी में अपर थानाध्यक्ष नितीश कुमार के नेतृत्व में किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें