Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीRaxaul Illegal Spirit Trafficking Hub Exposed with Major Seizures

रक्सौल बॉर्डर बना अबैध कच्चे ्प्रिरट का ट्रांजिट प्वाइंट

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में अवैध कच्चे प्रिरट की तस्करी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक पिकअप से 1000 लीटर प्रिरट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया और आईपी रोड लाइन ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 Oct 2024 11:28 PM
share Share

रक्सौल, हिंदुस्तान संवाददाता। भारत नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल अवैध कच्चे ्प्रिरट का ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है जहाँ मुंबई सहित अन्य स्थानों से कच्चे ्प्रिरट ट्रांसपोर्ट की मिलीभगत से लाकर बिहार में आपूर्ति की जाती है। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया के पास एक पिकअप से एक हजार लीटर ्प्रिरट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया व उसने पूछताछ में बताया कि रक्सौल से उक्त ्प्रिरट लाई जा रही थी। रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार कें नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर भरतिया कालोनी स्थित आईपी रोड लाइन ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की। इस दौरान वहां से चार हजार लीटर ्प्रिरट बरामद की गयी। जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्ट में मशीनरी व पेंट की आड़ में यहां ्प्रिरट भारी मात्रा में मंगायी जाती है। गिरफ्तार लोगों में ट्रांसपोर्ट का मैनेजर अवधेश कुमार श्रीवास्तव सुन्दरपुर रोड रक्सौल, मनोज कुमार कुशवाहा कोईिरया टोला रक्सौल, सतोष कुमार, थाना-हरैया, मुकेश कुमार, थाना-रामगढ़या व शिवाजी सिंह, थाना-मैनहाजपुर, जिला-आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी शामिल है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की आड़ में ्प्रिरट की तस्करी की जा रही थी। इसको लेकर जांच की जा रही है। इसमे आखिर कौन-कौन लोग शामिल है। इसकी भी गहन जांच में पुलिस जुटी है।

डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक अन्य एफआईआर दर्ज करके बरामद ्प्रिरट व ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार धंधेबजों को मोतिहारी न्यायिक हिरसात में भेज दिया गया है। ट्रांसपोर्ट का मैनेजर नवीन सिंह फरार बताया जाता है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर सधन छापेमारी जारी है।

पुलिस का मानना है कि नेपाल के नाम पर मंगाए गये ्प्रिरट की डिलेवरी रक्सौल में देकर बिहार के अन्य स्थानों के अवैध शराब निर्माण के लिये ्प्रिरट की आपूर्ति की जाती थी।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है की अभी तक इन ट्रांसपोर्ट में कितनी बार ्प्रिरट का खेक खपाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें