रक्सौल: सनकी कुत्तों का बढ़ा आतंक
रक्सौल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से अस्पताल में कुत्तों के काटने के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। रोजाना 40-50 मरीज एंटी रेबीज वैक्सीन लेने...
रक्सौल। रक्सौल सहित सीमाई क्षेत्र में आवरा और सनकी कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। नगर परिषद समेत रक्सौल प्रशासन कुत्ता के बंध्याकरण या उन पर लगाम लगाने की कोई पहल नहीं कर सका है। ऐसे में रोज कुत्तों के काटने की घटना की वजह से रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह स्थिति शहर से ग्रामीण क्षेत्र तक है।
कुत्तों में हिंसात्मक प्रवृति और आक्रामकता बढ़ी है। सूत्रों के मुताबिक,प्रति दिन 40-50 मरीज अस्पताल में एंटी रेबीज का टीका लेने पहुंच रहे हैं। इसमें बच्चों से ले कर बुजुर्ग तक सभी उम्र के लोग शामिल हैं। भीड़ बढ़ने की वजह से अलग व्यवस्था की गई हैजिसके तहत फार्मेसी में ही वैक्सीन दिया जा रहा है।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में करीब 700 एंटी रेबीज वेक्सिन उपलब्ध है। अक्टूबर से नवंबर माह में अब तक करीब 1900मरीजों को एंटी रेबीज वेक्सिन लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।