रामनवमी जुलूस में बरतें सतर्कता : डीएम
रक्सौल में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने एक बैठक की। एसपी स्वर्ण प्रभात ने अधिकारियों को सतर्क रहने और जुलूस में डीजे, धारदार हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया...

रक्सौल, हिसं। रामनवमी को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना प्रांगण में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की संयुक्त समीक्षात्मक सह शांति समिति की बैठक डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते एस पी श्री प्रभात ने अधिकारियों व विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों को इस अवसर पर खास तौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी अप्रिय घटनाओं, उसके पूर्व के इतिहास व अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि शांति व सद्भाव के साथ पर्व मनाया जा सके। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रामनवमी जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में तलवार, भाला, त्रिशूल व अन्य धारदार घातक हथियार लाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति जुलूस में हथियार के साथ पाया जाता है। तो इसकी सूचना तत्काल.पुलिस को दें। ऐसे मौका पर भ्रामक या भड़काऊ सामग्री का प्रसार करने पर नियंत्रण के लिये सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को शेयर करने को कहा। रामनवमी के विभन्नि जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।इस दौरान एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित, डीएसपी धीरेंद्र कुमार ,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।