सफाई व्यवस्था को करें बेहतर
रक्सौल में एडीएम राजेश्वरी पाण्डेय ने नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने एनजीओ द्वारा सफाई में लापरवाहियों की जांच की। नगर परिषद की सभापति धुरपती देवी ने भी...
रक्सौल। एडीएम राजेश्वरी पाण्डेय ने शुक्रवार को रक्सौल नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया व कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच की। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद व एनजीओ के कार्यों की समीक्षा की। वाहनों की खरीदारी समेत अन्य प्रशासनिक गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। एडीएम ने रिकॉर्ड संधारण व फाइलों की जांच कर दस्तावेजों का सत्यापन किया। खासतौर पर सफाई व्यवस्था पर विशेष तौर पर पड़ताल किया गया। इसको लेकर एनजीओ द्वारा सफाई कार्य में बरती जा रही लापरवाहियों की जांच की गई। वाहन खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता का आकलन किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों से विस्तार से सभी स्तर पर जानकारी ली। कामकाज में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। सफाई कर्मचारियों की संख्या व उनकी उपस्थिति का भी निरीक्षण किया गया। काम की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से सवाल-जवाब किए गये।एसडीएम ने साफ-सफाई को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
सफाई नाकाफी, कर्मियों को लगाई फटकार
रक्सौल, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के साफ सफाई में व्याप्त कुव्यावस्था को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद की सभापति धुरपती देवी वार्ड पार्षदों के साथ शहर के कई मोहल्लो की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मुख्य पथ, बाटा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सब्जी बाजार सहित दर्जनों चौक-चौराहों का जायजा लिया। निरीक्षण में अधिकांश स्थानों पर साफ-सफाई में काफी कुब्यवस्था पाया। उन्होंने नगर परिषद कर्मियों इसके लिये फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कचरे को हटाने व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।सभापति ने सब्जी बाजार में गंदगी के ढेर को देखकर नाराजगी जताई। ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।