रैक प्वाइंट पर कब्जा को ले हुई थी हत्या
बंजरिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह उर्फ छबीला सिंह की हत्या व चांदमारी चौक पर फायरिंग की घटना रैक प्वाइंट पर कब्जा को लेकर की...
बंजरिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह उर्फ छबीला सिंह की हत्या व चांदमारी चौक पर फायरिंग की घटना रैक प्वाइंट पर कब्जा को लेकर की गयी। दिल्ली से गिरफ्तार इनामी बदमाश राजन सहनी ने पुलिस के सामने पूछताछ में खुलासा किया है। दोनों घटना के बाद वह कुछ दिनोंं तक नेपाल में छिपकर ड्रग्स व गांजा की तस्करी की फिर पुलिस दबाव बढ़ने पर वह दिल्ली के महिपालपुर में छिपकर रहने लगा। वहां भी बिहार पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर गुड़गांव भागने के लिये बस स्टॉप पर खड़ा था कि दिल्ली क्राइम ब्रांच व बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया। पूछताछ में पुलिस को बताया है कि रैक प्वाइंट पर उसके पूर्वज काफी दिनों से पलदारी व अन्य काम करते रहे हैं। वे लोग रुपये कम कमाते थे लेकिन वहां का ठेकेदार काफी रुपये कमाता था। देखकर उसे लालच लगी और अपना सिक्का चलाने की कोशिश में लग गया। इस दौरान वर्ष 2004 में कटारी सहनी की हत्या भी हुई थी। मुखिया छबीला सिंह व आनंद किशोर के रहते रैक प्वाइंट पर कब्जा जमाने में उसे परेशानी हो रही थी। 10 जून को चांदमारी चौक पर राजेश कुमार व कर्ण कुमार को गोली मार जख्मी किया फिर 01 जुलाई को बंजरिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह उर्फ छबीला सिंह की गोली मार हत्या की। वर्ष 2017 में कारा से निकलने के बाद विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने व बेचने का भी काम करने लगा। रंगदारी वसूलना व सुपारी लेकर हत्या करना उसका पेशा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।