पकड़ीदयाल टीम ने बेलसंड को 10 विकेट से हराया
राष्ट्रीय युवा कल्याण मोर्चा के तत्वावधान में बिहार विभूति सीताराम सिंह मेमोरियल प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मड़पा मोहन उच्च विद्यालय में खेला गया। बेलसंड ने पहले...
फेनहारा,निसं। राष्ट्रीय युवा कल्याण मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को बिहार विभूति सीताराम सिंह मेमोरियल प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 9 का पहले क्वार्टर फाइनल मैच मड़पा मोहन उच्च विद्यालय के प्रांगण में खेला गया। मैच पकड़ीदयाल बनाम बेलसंड के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल अवनीश कुमार ने बल्लेबाजी कर किया। बेलसंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खो कर 42 रन बनाया। जवाब में उतरी पकड़ीदयाल की टीम ने बिना विकट खो कर 43 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। पकड़ीदयाल खिलाड़ी गुंजन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके मनीष कुमार , मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार , पप्पू कुमार, ताबिश अनवर,आंनद, कुमार, गुलशन कुमार, अभय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।