घोड़ासहन की टीम ने सात विकेट से बाजी मारी
मधुबन में युवा कल्याण मोर्चा द्वारा आयोजित बिहार विभूति सीताराम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन घोड़ासहन और बैरगिनिया (सीतामढ़ी) के बीच क्वार्टर फाइनल मैच हुआ। बैरगिनिया ने 152 रन बनाकर ऑल...
मधुबन। मधुबन में श्रीकृष्ण गोशाला की भूमि पर युवा कल्याण मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित बिहार विभूति सीताराम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरे दिन का क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को घोड़ासहन बनाम बैरगिनिया (सीतामढ़ी)टीम के बीच हुआ। मैच का उद्घाटन एसडीओ अविनाश कुमार ने बैटिंग कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरगनिया की टीम 17 वें ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घेड़ासहन की टीम 12 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान 153 रन बनाकर 7 विकेट से बाजी मार ली। मैन ऑफ द मैच का खिताब घोड़ासहन की टीम के आदिल अंसारी को दिया गया। उसने 24 गेंदों पर 79 रन बनाकर 2 विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।