Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsProtests Erupt Against Irregularities in Maulana Azad National Urdu University Distance Education Results

दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के स्नातक कोर्स के रिजल्ट में गड़बड़ी

मौतिहारी में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के स्नातक कोर्स के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत आई है। इसको लेकर डॉ. मशहूर अहमद ने धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 20 Feb 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के स्नातक कोर्स के रिजल्ट में गड़बड़ी

मोतिहारी,निप्र। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय(मानू) के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के स्नातक कोर्स के रिजल्ट में गड़बड़ी की बात सामने आई है । इसे लेकर मुंशी सिंह महाविद्यालय में स्थित मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय(मानू) के दूरस्थ शिक्षा केंद्र के समन्वयक डॉ. मशहूर अहमद ने इस अनियमितता के खिलाफ़ ‘मानू के दरभंगा स्थित क्षेत्रीय केंद्र पर 21 फरवरी को धरना-प्रदर्शन की बात कही है । उन्होंने कहा कि स्नातक के सत्र- 2019 व 2020 के छात्रों के रिजल्ट में कई स्तर पर त्रुटियां पाई गई हैं और लगातार संवाद करने के बावजूद रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया है। जिससे छात्रों को अकादमिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. मशहूर अहमद ने बताया कि छात्रों की परेशानियों को देखते हुए मुंशी सिंह महाविद्यालय की छात्र - संघ इकाई ए.बी.वी.पी ने भी इसे अपना समर्थन दिया है। उन्होंने इस नकारात्मक रवैये को लेकर दरभंगा स्थित, ‘मानू के क्षेत्रीय केंद्र पर धरना प्रदर्शन देने के लिए और छात्रों के हित में खड़े होने के लिए ‘मानू के अन्य दूरस्थ शिक्षा केंद्र के छात्रों व समन्वयकों से भी इसके लिए अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें