Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsProtest Against Amit Shah s Remarks on Dr B R Ambedkar in Motihari

गृहमंत्री के विरोध में राजद ने निकाला पैदल मार्च

मोतिहारी में राजद महानगर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला। अध्यक्ष इमाद खान ने कहा कि शाह की टिप्पणी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में राजद महानगर प्रकोष्ठ के कार्यक्रताओं ने रविवार को चरखा पार्क से मीना बाजार तक विरोध मार्च निकाला। नेतृत्व राजद महानगर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इमाद खान उर्फ लालबाबू खान ने किया। पैदल मार्च में महानगर प्रकोष्ठ के सभी वार्ड अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। मीना बाजार चौक पर विरोध मार्च को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा की संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के बारे में जो कहा गया वह कहीं से भी संवैधानिक नहीं है। कहा कि संविधान में विश्वास रखने वाले न्याय प्रिय लोगों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रोल मॉडल है। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वहीं पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर उनके हक हुकुक और समाज में बेहतर जीने की संवैधानिक व्यवस्था की है। मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर, महानगर के प्रधान महासचिव चंद्रशेखर गुप्ता, मुनीलाल यादव, शशिकला, सनोज यादव मनोज अकेला, मुमताज अहमद, जफर रशीदी, मुन्ना पंडित, निखिल किशोर, लालबाबू, अजमत अली, सद्दाम हुसैन, पंकज गुप्ता व अनिल कुशवाहा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें