पताही प्रखंड के उर्दू स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की होती है पढ़ाई
पताही प्रखंड के उर्दू स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत वर्ग छह से आठ तक के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमजीत लाल ने बताया...
पताही(एसं) पताही प्रखंड के उर्दू स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लॉर्निंग की पढ़ाई हो रही है। वर्ग छह से वर्ग आठ तक के छात्र छात्राओं को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत पढ़ाया जाता है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनफरवा वीरता टोला उर्दू में वर्ग छह से आठ तक के छात्र छात्राओं को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहद थ्योरी के संग प्रैक्टिकल के माध्यम से समझा कर पढ़ाया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमजीत लाल ने बताया की विद्यालय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की पढ़ाई कराई जाती है जिसमे वर्ग छह से आठ तक के बच्चों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल कर समझाया जाता है तथा उसका वीडियो बना ऐप पर अपलोड भी किया जाता है। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में साइंस व मैथ की पढ़ाई कराई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।