Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPrime Minister s Kaya Kalp Scheme Cleanliness and Medical Facilities Inspected at Sadar Hospital

कायाकल्प की टीम ने सदर अस्पताल की व्यवस्था व साफ सफाई को देखा

मोतिहारी के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री काया कल्प योजना के तहत व्यवस्था और साफ सफाई की जांच की गई। पटना राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था, दवा, ओटी और लेबर रूम का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 21 Nov 2024 10:39 PM
share Share

मोतिहारी।नगर संवाददाता प्रधानमंत्री मंत्री काया कल्प योजना के तहत सदर अस्पताल की व्यवस्था से लेकर साफ सफाई की जांच शुरू कर दी गयी है। इसके तहत पटना राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा गठित टीम ने सदर अस्पताल की साफ सफाई से लेकर चिकित्सीय व्यवस्था, दवा की व्यवस्था , ओटी से लेकर लेबर रूम की व्यवस्था को देखा। दवा व चिकित्सीय सुविधा की जानकारी मरीज से भी लिया।

बताते हैं कि यह टीम छपरा से आई थी। इसका नेतृत्व छपरा सदर अस्पताल के डीएस डॉ. आर एन तिवारी कर रहे थे। जांच में उनके साथ टीम के राजेश्वर प्रसाद और सुजीत कुमार के अलावा सदर अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार, प्रबंधक कौशल दुबे आदि थे। टीम ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा दिए गए चेक लिस्ट के अनुसार अस्पताल की व्यवस्था ओर साफ सफाई, चिकित्सीय व्यवस्था, भोजन से लेकर दवा की व्यवस्था को देखा गया। कुछ ओर सुधार करने को कहा गया। साफ सफाई को ओर ठीक करने को कहा गया। वैसे अभी सदर अस्पताल इलाज और व्यवस्था में अभी ठीक है। अगर ऐसी व्यवस्था रही तो काया कल्प में इस अस्पताल का चयन हो जाएगा। अभी यहां की व्यवस्था को राज्य स्तरीय टीम व इसके बाद केंद्रीय टीम देखेगी। फिर नंबर के आधार पर चयन होगा। यह चयन राज्य स्तर पर होना है।

विदित हो कि आज से करीब आठ साल पहले सदर अस्पताल राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर पचास लाख का इनाम लिया था। इसके बाद सदर अस्पताल दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद किसी भी नंबर पर नहीं रहा है। मगर इस बार प्रथम पुरस्कार के लिए प्रबंधक काफी जोर शोर लगा रहे हैं। सिविल सर्जन का भी कभी सहयोग मिल रहा है। इस संबंध में प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि प्रथम प्राइज के लिए पूरा प्रयास जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें