रक्सौल एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित ने छठ घाटों का लिया जायजा
रक्सौल में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित ने लगभग 40 छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था और व्रतियों को अर्घ्य देने की सुविधाओं...
रक्सौल।नगरसंवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर रक्सौल एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के करीब चार दर्जन छठ घाटों का जायजा लिया तथा घाट की साफ, सफाई, पानी की व्यवस्था,नदी व तालाब किनारे छठ व्रतियों कोअर्घ्य देने को लेकर निरीक्षण किया तथा न प के कर्मियों को हरसुविधा मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिए गए हैं,वही ग्रामीण क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण कर जन प्रतिनिधि,पूजा पंडाल समिति को सुव्यवस्थित छठ घाट बनाने, पेयजल उपल्बध कराने, छठ व्रतियों को असुविधा नही हो इसके लिए सहयोग करने तथा घाट की साफ सफाई को पूरा करने आदि का सुझाव दिए। एसडीएम ने शहर के सूर्य मंदिर,बाबा मठिया,त्रिलोकी नगर,आश्रम रोड स्थित छठ घाट,भकुआ ब्रह्म स्थान ,कौड़ीहार नहर चौक आदि छठ घाटों का जायजा लिया,वही ग्रामीण क्षेत्र के हरैया,पनटोका,भरतमही,हजमा टोला आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया।पहाड़ी सरिसवा नदी के जल प्रदुषित होने पर व्रतियों ने एस डीएम से पूछा तो उन्होंने बताया कि नेपाल के पर्सा जिलाधिकारी को साफ पानी नदी में छोड़ने से संबंधित पत्र भेजा गया है,अर्घ के समय स्वच्छ पानी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।