कचरे की बदबू से बढ़ी परेशानी
रक्सौल में चार दिवसीय छठ पूजा के बाद शहर में कचरे का अंबार लग गया है। हर गली, मोहल्ला और चौक पर सड़ांधयुक्त कचरा फैला हुआ है, जिससे राहगीरों को चलने में कठिनाई हो रही है। शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए...
रक्सौल। चार दिवसीय अनुष्ठान के साथ संपन्न हुए लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के बाद शहर में कचरे का अंबार लगा हुआ है। शहर का ऐसा कोई गली मोहल्ला और चौक चौराहा नहीं है जहां कचरे का अंबार नहीं लगा हो। वहीं सड़ांधयुक्त कचरे की बदबू से मोहल्लेवासियों सहित राहगीरों को राह चलना मुश्किल हो गया है। शहर के कौड़िहार चौक स्थित जीबीसी कैनाल सड़क के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है। वहीं प्रधान पथ स्थित पुराना नप कार्यालय के समीप, पोस्ट ऑफिस चौक के समीप, ब्लॉक रोड़ में नेशनल चौक के समीप, पंकज चौक के समीप, सूर्य मंदिर छठ घाट के समीप, छठिया घाट के समीप, बाबा मठिया छठ घाट के समीप, भकुआ ब्रह्म स्थान तथा त्रिलोकी नगर घाट पर कचरे का अंबार लगा है। शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए इन दिनों नप के पास 146 सफाई कर्मी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।