मतदान कर्मी अपने बूथों की ओर हुए रवाना
ढाका व चिरैया विधानसभा में 7 नवम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार की संध्या चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी अपने प्रचार में पूरे दम खम से जूटे रहे। जैसे ही पांच...
ढाका व चिरैया विधानसभा में 7 नवम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार की संध्या चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी अपने प्रचार में पूरे दम खम से जूटे रहे। जैसे ही पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। चुनाव प्रचार बंद होते ही ढाका, चिरैया सहित अन्य जगहों पर लोगों ने राहत की सांस ली।
इस बीच चुनाव को लेकर ढाका विधानसभा के लिए ढाका हाई स्कूल में मतदानकर्मियों ने पहुंचकर अपना मतदान सामग्री लिया तथा उसका मिलान कर फॉर्म भरा। तथा अपने अपने बूथों की ओर रवाना हो गये। ढाका विधानसभा में चुनावी मैदान में कुल 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे है, जिनके भाग्य का फैसला 320842 मतदाता करेंगे। इनमंे पुरूष मतदाताओं की संख्या 168638 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 152184 है। मतदान के लिए 467 मतदान केन्द्र बनाये गये है। ढाका निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 467 मतदान केन्द्रांे में 240 संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केन्द्र है।
चिरैया में 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 294946 मतदाता
चिरैया विधानसभा में सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान मंे है। इनके भाग्य का फैसला 294946 मतदाता करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 156904 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 138028 है। चिरैया के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रंजन ने बताया कि यहां कुल मतदान केन्द्र की संख्या 427 है, इनमें चिरैया प्रखंड में 262 तथा पताही प्रखंड में 165 है। यहां 356 संवेदनशील तथा 12 नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।