बंदी कुणाल को रिमांड पर लेगी पुलिस

मोतिहारी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के दवा व्यवसायी प्रभात स्टोर्स से दस लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 12 March 2021 03:43 AM
share Share

मोतिहारी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

शहर के दवा व्यवसायी प्रभात स्टोर्स से दस लाख रंगदारी मांगने के मामले में भागलपुर विशेष कारा में बंद शातिर बदमाश कुणाल सिंह को पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी। वहीं मोबाइल व्यवसायी केसरी कलेक्शन के संचालक पंकज केसरी से भी दस लाख रुपये रंगदारी मामले में रक्सौल, सुगौली, नगर व छतौनी थाने क्षेत्र में एसआईटी ने छापेमारी की। अब तक चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसआईटी प्रभारी सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्त का कहना है कि रंगदारी के दोनों मामलों में पुलिस को सफलता मिली है। हिरासत में लिये गये संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है। सरगाना की तलाश जारी है। मोबाइल व्यवसायी से रंगदारी आठ मार्च को मोबाइल पर मांगी गयी। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी। दोनों व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर पुलिस की चहलकदमी बढ़ा दी गयी है। व्यवसायी के प्रतिष्ठान व आवास पर पुलिस चौबीस घंटे नजर रख रही है। सुरक्षा को लेकर सादे लिवास में भी मेन रोड में पुलिस की गतिविधि बढ़ा दी गयी है। पड़ताल के दौरान चिरैया के किसी व्यक्ति का सेलफोन खो गया था। उसी सेलफोन में सिम डालकर रंगदारी मांगी गयी है। पुलिस ने चिरैया के उस व्यक्ति से भी पूछताछ की। वहीं नया सिमधारक को पुलिस हिरासत में लिया है। मुख्य सरगाना सुगौली का है उसकी खोज में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस टीम भेजी गयी है। तीन व्यवसायियों से मांगी गयी है रंगदारी: 05 मार्च से लेकर 08 मार्च तक शहर के मेन रोड के दवा व्यवसायी प्रभात स्टोर्स के मालिक से कुणाल सिंह के नाम पर बदमाशों ने दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। 08 मार्च को मोबाइल व्यवसायी पंकज केसरी से दस लाख रंगदारी मांगी। 04 मार्च को सुगौली के गल्ला के खुदरा व्यापारी सुरेन्द्र साह से दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी। रंगदारी नहीं देने पर 07 मार्च की शाम उसके घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया था। शहर के मोबाइल व्यवसायी पंकज केसरी से जिस सिम नम्बर से रंगदारी मांगी गयी है उसी सिम नम्बर से सुगौली के गल्ला व्यवसायी सुरेन्द्र साह से भी दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें