इनामी आरोपी मुखिया पति के घर की पुलिस ने की कुर्की जब्ती की कार्रवाई
सुगौली में पुलिस ने मुखिया पति आज़म खां उर्फ नईम खां के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। वह रविवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।...
सुगौली। निज संवाददाता मोतिहारी के मुफस्सिल थाना से रविवार को पुलिस हिरासत से फरार मुखिया पति आज़म खां उर्फ नईम खां के घर को गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुखिया सल्लू खानम के दरवाजे पर माइकिंग कर बीस मिनट के अंदर किसी भी थाने में सरेंडर कर देने समय दिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गए समय की सीमा समाप्त होने के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। इस मौके पर सदर वन टू के डीएसपी नितेश पांडेय,मजिस्ट्रेट सह मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार सहित जिले के नौ थानाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। जिनमें सुगौली आरक्षी निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष,मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार,टाउन थानाध्यक्ष विजय कुमार,छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार,सुगौली थानाध्यक्ष,महिला थाना के थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी आदि शामिल थे। इस दौरान घर का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था। यहां बताते चलें कि आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे उत्तरी मनसिंघा पंचायत के मुखिया पति आज़म खां उर्फ नईम खां को जिला पुलिस की टीम ने शनिवार की शाम छपवा चौराहे से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मुफस्सिल थाना में उसे रखे जाने के बाद वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। जिसपर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने उसकी पुलिस हिरासत से फरारी के बाद गिरफ्तारी के लिए पन्द्रह हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। यहां बताते चलें कि 17 जुलाई 24 को मोहर्रम के दिन थाना के उत्तरी मनसिंघा पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर पुलिस के सामने ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में दोनो ओर से दर्ज प्राथमिकी के अलावे मुखिया पुत्र द्वारा हथियार लहराने के वायरल वीडियो सहित विधि व्यवस्था भंग करने के सहित पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की करने के मामले को लेकर पुलिस ने चार अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की। इसको लेकर घटना के दिन ही पुलिस ने मुखिया सल्लू खानम के पक्ष के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग फरार बताए जाते हैं। मुखिया सल्लू खानम छब्बीस नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दूसरे पक्ष ने मुखिया पति मो.नईम,पुत्र अमान खान सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके अलावे पुलिस के साथ धक्का मुक्की व कानून के उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने भी बीस नामजद व चालीस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसको लेकर एक लंबे समय बाद मुखिया पति मो.नईम की गिरफ्तारी के बाद फरार होने के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।