विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में पुलिस ने छापेमारी कर 20.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की। एक तस्कर राहुल कुमार उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ा गया।...

मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं एक तस्कर राहुल कुमार उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मामले में प्रशक्षिु दारोगा के वी हनुमंत के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि सूचना के आधार पर ठाकुरबाड़ी में छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके घर में छुपाकर रखा गया 27 बोतल कुल 20.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।