रुपये गबन मामले में कुर्की जब्ती, एक ने भय से किया सरेंडर
ढाका पुलिस ने फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की जब्ती अभियान चलाया। अली अख्तर दीवान के घर पर कुर्की की गई और सामान जब्त किया गया। दहेज हत्या मामले में फरार नजबुल्लाह मंसूरी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर...

सिकरहना, निज संवाददाता। फरार अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गए कुर्की जब्ती अभियान के तहत ढाका पुलिस ने रविवार को फरार दो मामले अभियुक्तों के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची। दोनों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश नर्गित था। जमुआ गांव में रुपये गबन मामले में फरार चल रहे अली अख्तर दीवान के घर की कुर्की की गई। कुर्की के क्रम में पुलिस ने घर के सामानों को जब्त कर थाने पर लायी। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे वक्रिमपुर निवासी नजबुल्लाह मंसूरी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए जब पुलिस पहुंची तो उसने कुर्की के भय से वहीं पर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया, जिसे पकड़कर थाने पर लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।