कोइरगंवा चंवर में छापेमारी ,तीन नाव व हजारो लीटर देशी शराब जब्त
संग्रमपुर पुलिस ने कोइरगंवा विन्दटोली चंवर में छापेमारी कर एक हजार लीटर देशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह की अगुवाई में की गई छापेमारी में छह हजार लीटर शराब बनाने वाला घोल विनिष्ट किया...
संग्रमपुर,निसं। संग्रमपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कोइरगंवा विन्दटोली चंवर में छापेमारी कर एक हजार लीटर देशी शराब बरामद किया। उक्त चंवर सैकड़ो एकड़ में फैला हुआ जहां सालों भर पानी भरा रहता है उसी में देशी शराब का करोबार होता। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चंवर में छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान देशी शराब बनाने वाले लगभग छह हजार लीटर घोल को विनिष्ट किया गया। वहीं करीब एक हजार लीटर तीस बोरी में प्लास्टिक के थैला में भर कर झाड़ी में छुपा कर रखा था जिसे बरामद कर तीन नाव जब्त किया। वहीं शराब बनाने वाले नौ भट्टी को ध्वस्त करते हुए टीन के चूल्हा को जब्त किया गया। स्थानीय चौकीदार के पहचान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी। छापेमारी टीम में दारोगा राहुल कुमार, मशरुल आलम व पुलिस टीम थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।