Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Seize 1 195 Bottles of Liquor and Arrest Two Traders in Border Raids

विभिन्न स्थानों से 1195 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार

कुण्डवा चैनपुर पुलिस और सशस्त्र सीमाबल ने शनिवार को सीमा क्षेत्र में छापेमारी कर १,१९५ बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। तेलहारा गांव के पास २७० बोतल शराब जब्त की गई, जबकि भगवानपुर रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 10 Feb 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न स्थानों से 1195 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार

कुण्डवा चैनपुर पू.च.नि.स. कुण्डवा चैनपुर पुलिस एवं सशस्त्र सीमाबल ने शनिवार को सीमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर ग्यारह सौ पंचानबे बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि गश्ती के दौड़ान तेलहारा गांव के पास से दो बाइक पर ले जाये जा रहे 270 बोतल शराब को जब्त किया जबकि कारोबारी बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। वहीं भगवानपुर रोड के पास से सिर पर बोरी मे ले जाये जा रहे 570 बोतल शराब को जब्त किया है। गश्तीदल का नेतृत्व सअनि जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। दूसरी ओर सशस्त्र सीमाबल ने भारत नेपाल सीमा से 355 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी रामसोगारथ प्रसाद एवं साहेब राय घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लाला टोला लौखान का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। .

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें