कोटवा में 145 लीटर ्प्रिरट बरामद
कोटवा पुलिस ने बनबीरवा गांव में छापेमारी कर 145 लीटर प्रिरट बरामद किया। यह प्रिरट प्लास्टिक बाल्टी में पॉलीथिन के पैकेट में छिपा हुआ था। आरोपी असेशर महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने अन्य शराब...
कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बनबीरवा गांव में रविवार की रात छापेमारी कर 145 लीटर ्प्रिरट बरामद किया गया। बरामद ्प्रिरट वुड क्लीनर के प्लास्टिक बाल्टी में पॉलीथिन के छोटे - छोटे पैकेट में रखा हुआ था। बनबीरवा निवासी असेशर महतो के घर के बगल में ्प्रिरट पुआल में छुपा कर रखा गया गया था। असेशर महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही अन्य माफियाओं के पहचान का दावा पुलिस द्वारा किया गया है। बरामद ्प्रिरट वुड क्लीनर के छह प्लास्टिक बाल्टी, एक पानी के जार व दो छोटे गैलन में रखा हुआ था। उक्त जानकारी डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय द्वारा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई। वुड क्लीनर के शील्ड प्लास्टिक बाल्टी में ्प्रिरट का मिलना शराब कारोबारियों का नया पैंतरा माना जा रहा है जिस पर पुलिस नए तरीके से काम कर रही है। वहीं रविवार को राजापुर पुल के पास चुलाई शराब ले जाए जा रहे दो बाइक को पकड़ा गया। दोनों बाइक की डिक्की में 20 - 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। पुलिस जांच में एक बाइक चोरी की निकली, वहीं दूसरी बाइक एक महिला के नाम पर है। पुलिस की गाड़ी देखते ही कारोबारी भाग निकला। पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। किसी भी शराब कारोबारी की बक्शा नहीं जाएगा। शराब माफियों की पहचान कर ली गई है। छापेमारी में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष राजरूप राय, एएसआई हरेश कुमार शर्मा, सूर्यकांत प्रसाद, अनीश कुमार सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।