4500 लीटर चुलाई शराब का पास किया नष्ट
कोटवा में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर 4500 लीटर चुलाई शराब का पास नष्ट किया और 95 लीटर शराब बरामद की। इस कार्रवाई में एक भी शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हुआ, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है।...
कोटवा, निज संवाददाता। एसपी के निर्देश पर एलटीएफ व कोटवा पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पास को नष्ट किया। वहीं 95 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी में एक भी शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हुआ, लेकिन पुलिस द्वारा कारोबारी की पहचान का दावा किया गया है। उक्त कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा मुसहर टोली, कररिया बीन टोली व दिपउ धागड़ टोली में छापेमारी की गई। इस दौरान 4500 लीटर चुलाई शराब का पास नष्ट किया गया। जबकि उक्त जगहों से 95 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। शराब कारोबारी की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी में थानाध्यक्ष राजरूप राय, अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, एलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार प्रसाद, राज कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान व चौकीदार शामिल थे। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शराब कारोबारियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।