51 लीटर शराब साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
आदापुर में दरपा पुलिस ने बहादुरपुर और तीनकोनी गांव में छापेमारी कर तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारियों में बली पटेल, सुनील कुमार सिंह और सुजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 Oct 2024 11:27 PM
आदापुर ,एक संवाददाता। दरपा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहादुरपुर व तीनकोनी गांव में छापेमारी कर देशी शराब सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारियों में बहादुरपुर के बली पटेल व तीनकोनी गांव के सुनील कुमार सिंह तथा सुजीत कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बली पटेल के घर से ग्यारह लीटर, सुनील के घर से 35 लीटर तथा पांच लीटर शराब बरामद हुआ है। तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।