Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Crack Down on Robbery Gang Arrest Two Armed Criminals in Har Siddhi

दनही व मुरारपुर में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट मामले में हथियार सहित दो अपराधी पकड़ाए

हरसिद्धि थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियारों के साथ पकड़ा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त लोडेड कट्टा, 5000 रुपये और फाइनेंसकर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 23 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
दनही व मुरारपुर में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट मामले में हथियार सहित दो अपराधी पकड़ाए

हरसिद्धि,निसं। थाना क्षेत्र के दनही व मुरारपुर में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों में मानिकपुर के शिवनारायण राम का पुत्र विशाल कुमार व चंदेश्वर राम का पुत्र वीरेंद्र राम शामिल है। पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने लुट मामले में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा, 5000 रुपया व निजी फाइनेंसकर्मी का कागजात बरामद किया है। उक्त छापेमारी अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ के नेतृत्व में हुई है। लूट मामले का उद्भेदन टावर डंप के माध्यम से हुआ है। उद्भेदन टीम में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रवि रंजन कुमार, डीआईओ टीम के दारोगा मनीष कुमार, दारोगा विनीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मालूम हो कि 10 फरवरी को दनही मखुआ पुल के समीप से निजी फाइनेंसकर्मी से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर 47500 रुपया, मोबाइल व फाइनेंस का कागजात लूट लिया था। मामले में फाइनेंसकर्मी धर्मेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी थी। जबकि 6 जनवरी को मुरारपुर ब्रह्मस्थान के समीप बड़हरवा जाने के रास्ते में एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट राकेश कुमार से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 81196 रुपया लूट लिया था। रविवार को थाना पर पीसी करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ ने बताया कि लूट मामले में छह अन्य अपराधी शामिल हैं। जिसको चिन्हित कर पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। यह गैंग पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। गायघाट चौक स्थित एक निजी बैंक के शाखा को लूटने का यह गैंग योजना बनाई थी। उसके पहले दोनों अपराधी पकड़ लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें