भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप बरामद
आदापुर पुलिस ने मध निषेध अभियान के तहत श्यामपुर चौक के पास 720 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। तस्करों की पहचान करण नट और भूषण नट के रूप में हुई। इसके अलावा चार...
आदापुर, एक संवाददाता। जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मध निषेध अभियान के दौरान आदापुर पुलिस नें छापेमारी कर श्यामपुर चौक के पास से 720 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को धर दबोचा है। दबोचे गये तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के सूंड़ी बेलवा गांव निवासी करण नट व भूषण नट के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा की गयी अन्य कार्रवाई में चार पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया है। शराबियों की पहचान रक्सौल के कृष्ण पंडित,विजय पंडित,श्यामपुर बाजार के बद्री पंडित व कटगेनवा के सनोज पटेल के रूप में हुई है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि कि गिरफ्तार सभी छह व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।