Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPolice Arrests Notorious Criminal Sonu Kumar for Murder in Motihari

25 हजार का इनामी अपराधी सोनू गिरफ्तार

मोतिहारी में लखौरा बाजार के समीप पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोनू पर लखौरा थाना में तीन हत्या और एक हत्या के प्रयास के मामले दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 22 Nov 2024 10:58 PM
share Share

मोतिहारी। लखौरा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी लखौरा निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसपर लखौरा थाना में तीन हत्या व एक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में सदर-2 डीएसपी जितेश पांडेय, लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दारोगा अंकित कुमार, प्रशिक्षु दारोगा सुबोध रंजन कुमार सहित अन्य शामिल थे।

4 अप्रैल को हुई थी पप्पू पंडित की हत्या : चार अप्रैल को लखौरा थाना क्षेत्र निवासी पप्पू पंडित उर्फ तारकेश्वर पंडित की चाकू गोदकर हत्या हुई थी। हत्या के बाद सोनू नेपाल फरार हो गया था। काफी समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हाल ही में एसपी स्वर्ण प्रभात ने उस पर 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी।

हथियार संग फोटो वायरल में दो गिरफ्तार

पताही। हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने बखरी निवासी मिथिलेश कुमार व बेलाही राम निवासी राजा कुमार उर्फ नीरज कुमार

को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पहचान के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें