बीस हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
आदापुर पुलिस ने श्यामपुर बाजार में छापेमारी कर हत्या के आरोपी पप्पू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम था। वह हाल ही में जेल से बेल पर आया था। इसी दिन, आबिद अंसारी ने न्यायालय...

आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने श्यामपुर बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी हत्या का आरोपी है, जो हाल ही में जेल से बेल पर आया था। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि भवनपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह श्यामपुर बाजार में आया हुआ है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्यामपुर बाजार से हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इधर, आदापुर थाना कांड संख्या 176-23 का वांटेड बदमाश सिरिसिया कला निवासी आबिद अंसारी ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। उस पर 10 हजार का इनाम था। वह जाली नोट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।