चुलाई शराब के साथ महिला गिरफ्तार
कोटवा में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर एक महिला अमिता कुमारी को गिरफ्तार किया, जो चुलाई शराब बेचने का काम कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब लेकर जा रही है। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज...
कोटवा, निज संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की संध्या छापेमारी कर कोटवा पानी टंकी के समीप चुलाई शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला अमिता कुमारी कोटवा नट टोली के उमेश खलीफा की पत्नी है। पुलिस द्वारा रविवार को महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला काफी दिनों से चुलाई शराब खरीद - बिक्री का काम करती थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला चुलाई शराब लेकर जा रही है। सूचना पर एसआई कालीचरण पासवान द्वारा महिला सिपाही के साथ उक्त महिला को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हेमन छपरा गांव में एएसआई रतन गागराई द्वारा छापेमारी कर एक झोपड़ी में रखे लीटर 22 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। शराब कारोबारी राकेश पासवान भागने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।