35 लीटर शराब के साथ दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
मेहसी पुलिस ने खेसारी चौक पर छापेमारी कर 35 लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ दो शराब कारोबारी साधु राय और बेचू लाल विश्कर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों गोरखपुर से शराब की खेप लेकर आ रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों...
मेहसी निज संवाददाता। गुप्त सूचना का आधार पर मेहसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेसारी चौक पर बीती रात्रि छापेमारी कर 35 लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी में साधु राय ग्राम मनीछपरा थाना चकिया, बेचू लाल विश्कर्मा आज़म गढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाला बताया जाता है। वे जन नायक ट्रेन से गोरखपुर से शराब की खेप लेकर मेहसी रेलवे स्टेशन पर उतर कर मनीछपरा जा रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली कि पुलिस ने खेसारी चौक पर 35 लीटर शराब के साथ दोनो को गिरफ्तार कर थाना लाकर रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। पुष्टि थानाध्यक्ष आर के भट्ट ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।