Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPolice Arrest Two for Motorcycle Theft Scheme in Motihari

बाइक चोरी की साजिश रचते दो बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी में गायत्री मंदिर के पास बाइक चोरी की साजिश रचते हुए नगर थाने की पुलिस ने उपेंद्र कुमार और रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया। फरार बबलू कुमार की तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 22 Nov 2024 10:56 PM
share Share

मोतिहारी। शहर स्थित गायत्री मंदिर के समीप बाइक चोरी की साजिश रचते नगर थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाने के बसवरिया निवासी उपेंद्र कुमार व पिपरा थाने के कुंअरपुर निवासी रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी बबलू कुमार फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार बबलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

दो से तीन हजार में बेचते थे चोरी की बाइक : मामले में प्रशिक्षु दारोगा चंदन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गायत्री मंदिर के समीप बाइक चोरी की साजिश रचते दो बदमाशों के जुटने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मास्टर चाबी बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश उपेंद्र कुमार ने खुलासा किया है कि बबलू कुमार के साथ मिलकर बाइक की चोरी करते हैं। चोरी की बाइक को दो से तीन हजार रुपए में पिपरा थाना क्षेत्र निवासी रत्नेश कुमार से बेच देते हैं। उसके घर पर चोरी की बाइक खड़ी है, जो कुछ दिन पहले चोरी कर 3500 में बेची गई है। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान चोरी की एक बाइक के साथ रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। चोरी की बाइक पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के जगिराहां निवासी हुसैन आलम की बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें