पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कोटवा में पुलिस ने शुक्रवार रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से पांच को छोड़ दिया गया और पांच को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तारों में हत्या के प्रयास में...
कोटवा, निज संवाददाता। पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से रिकॉल के आधार पर पांच को छोड़ दिया गया जबकि पांच को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में जसौली पट्टी का छबीला सिंह एवं डुमरा का चुन्नू पासवान शामिल है जो हत्या के प्रयास में शामिल था जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। पॉक्सो एक्ट में कररिया के दिनेश यादव उर्फ पेटू यादव को गिरफ्तार किया गया जो वर्ष 2002 से फरार चल रहा था। वही शराब के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें कल्याणपुर वृत गांव का शिवशंकर माझी शामिल है जिसपर अवैध शराब कारोबार करने के तीन मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष राजरूप ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।