वार्ड सदस्य पति की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
पहाड़पुर में 12 अगस्त को ऊषा खातून के पति इसरोज अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह घटना नरकटिया कब्रगाह के पास हुई थी। मृतक के भाई ने कुल सात लोगों को आरोपित किया...

पहाड़पुर,निज संवाददाता। विगत 12 अगस्त को नौवाडीह पंचायत के वार्ड नंबर सात तकिया टोला गांव की वार्ड सदस्या ऊषा खातून के पति इसरोज अंसारी की बेतिया -अरेराज मुख्य सड़क के नरकटिया कब्रगाह के पास पूर्व से घात लगाए बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या मामले में पहाड़पुर पुलिस ने सोमवार देर शाम को सटहा धनी टोला गांव में छापेमारी कर घटना के बाद से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी उक्त गांव निवासी वकील यादव का पुत्र मनोज यादव बताया जाता है। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में मृतक का भाई सफरोज अंसारी ने उक्त अभियुक्त सहित कुल सात लोगों को आरोपित किया था।शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष श्री कुमार,एसआई विवेक कुमार,संतोष जायसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।