Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest Notorious Liquor Trafficker Sanjeev Yadav in Turkaulia

शराब धंधेबाज समेत दो गिरफ्तार

तुरकौलिया में पुलिस ने कुख्यात शराब धंधेबाज संजीव यादव को पकड़ा है। वह पश्चिम बंगाल से शराब लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह अंतरप्रांतीय शराब तस्करों से जुड़ा हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
शराब धंधेबाज समेत दो गिरफ्तार

तुरकौलिया। पुलिस ने जयसिंहपुर पंचायत के चीवटही गागलवा टोला गांव में छापेमारी कर कुख्यात शराब धंधेबाज को पकड़ा है। पकड़ा गया धंधेबाज हीरामन यादव का पुत्र संजीव यादव है। उक्त छापेमारी एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में हुई। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार, दारोगा रामप्रवेश सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। पकड़ा गया धंधेबाज का जुड़ाव अंतरप्रांतीय शराब तस्करों से है। उसके खिलाफ तुरकौलिया , पूर्णिया सहित अन्य थाना में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। जिसमें अधिकांश शराब से जुड़े मामल हैं। बताया जाता है कि धंधेबाज संजीव पश्चिम बंगाल से ट्रक से शराब मंगाकर इलाके में सप्लाई करने का काम करता था। थानाध्यक्ष सुनील ने बताया कि नवंबर 2021 में संजीव अपने सहयोगियों के साथ ट्रक से भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से शराब मांगा रहा था। जो ट्रक 16 नवंबर 2021 को बंगाल व बिहार के बॉर्डर दालकोला चेकपोस्ट पर पकड़ा गया था। ट्रक में नीचे शराब की कार्टन थी, ऊपर भूसा लदा हुआ था। जहां पूर्णिया के बयासी थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। तुरकौलिया थाने में 13 मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। उस पर 14 मामले दर्ज हैं। पकड़े गये धंधेबाज पर 10 हजार का इनाम भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें