प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी में प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी की हत्या के मुख्य शूटर गोलू कुमार सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोलू ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और हत्या में शामिल अन्य बदमाशों के नाम बताये हैं।...
मोतिहारी, निसं। शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड के मुख्य शॉर्प शूटर गोलू कुमार सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। गिरफ्तार शॉर्प शूटर गोलू सहनी नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला का निवासी है। उक्त जानकारी रविवार को एएसपी सह सदर डीएसपी-1 शिवम धाकड़ ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही पूछताछ में खुलासा किया है कि जमीन खरीद-फरोख्त संबंधी विवाद को लेकर उसने अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी व रघुनाथपर थाना के मंजूराहा गांव निवासी हाशिम मियां के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा।
हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, चार कारतूस बरामद
एएसपी ने बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी गोलू कुमार सहनी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया गया है। बताया जाता है कि हथियार बरामदगी मामले में नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
बिट्टू सहनी व हाशिम मियां पर एसपी ने 15-15 हजार रुपए का इनाम किया घोषित
इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रोपर्टी डीलर की हत्या में शामिल दो बदमाशों बिट्टू सहनी व हाशिम मियां पर 15-15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। फरार अपराधियों द्वारा पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार बदमाश का है अपराधिक इतिहास
एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोलू कुमार सहनी का अपराधिक इतिहास रहा है। उसपर नगर थाना में चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसमें मारपीट मामले का तीन व हत्या के प्रयास का एक मामला उसपर पूर्व से दर्ज है।
पूछताछ में अन्य बदमाशों के भी नाम का किया है खुलासा
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों के भी नाम का खुलासा किया है। इसमें हरसिद्धि निवासी कृष्णा यादव व रघुनाथपुर के शिव सहनी का नाम बताया है। उक्त बदमाशों की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है।
10 दिन पूर्व हाशिम से हुआ था विवाद
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि मजूराहां के रहनेवाले हाशिम मियां से कृष्णा सहनी का विवाद हुआ था। दोनों के बीच जमीन बिक्री के रुपए को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए गोली मार दिया था। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस यहा पता लगाने में जुटी है कि बदमाश प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी का कहां से पीछा कर रहे थे।
क्या है मामला
21 फरवरी को बंजरिया थाना क्षेत्र के पंचरूखा स्थित एनएच 28 पर प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। मामले में बंजरिया थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एएसपी सह सदर डीएसपी-1 शिवम घाकड़ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। एसआइटी की तीन टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।