Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest Four Smugglers with 234 Liters of Alcohol Near India-Nepal Border

दो बाइक व ऑटो पर लदी शराब जब्त

भारत-नेपाल सीमा पर होली के नजदीक शराब माफियाओं की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने 234 लीटर शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग विभिन्न स्थानों के निवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 5 March 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक व ऑटो पर लदी शराब जब्त

कुण्डवा चैनपुर, पू.च.नि.स। होली के नजदीक आते ही शराब माफियाओं की चहलकदमी भारत नेपाल सीमा पर बढ़ गयी है। सोमवार को कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के विभिन्न स्थानों से एक ऑटो व दो बाइक पर ले जाये जा रहे दो सौ चौतीस लीटर शराब के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा का मोहम्मद रईस आजम, ढाका थाना क्षेत्र के लहन ढाका का लाड़ले जबकि विश्वम्भर पुर का गुड्डू कुमार व घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान का देवनाथ प्रसाद है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी मंगनी चौक व समनपुर से की गयी है। सभी वाहनों का सत्यापन कराया जा रहा है। गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें