चार कुर्की वारंटी व एक पियक्कड़ गिरफ्तार
पताही थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत चार कुर्की वारंटियों सहित पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में गिरिशनंदन पाण्डेय, बद्री नाथ पाण्डेय, सहाव पाण्डेय और इनरजीत महतो शामिल...
पताही,एसं। पताही थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर चार कुर्की वारंटी सहित कुल पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुगापीपर से गिरिशनंदन पाण्डेय,बद्री नाथ पाण्डेय,सहाव पाण्डेय सभी पिता स्व बिंदेशवरी पाण्डेय तथा बोकाने कला निवासी इनरजीत महतो पिता राम किशुन महतो सहित चारो कुर्की वारंटी व एक पियक्कड़ मुफसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट निवासी मुकेश शर्मा पिता कपिलदेव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था जिसे पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।