कुर्की वारंटी सहित आठ को भेजा जेल
चिरैया, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष
चिरैया, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिरैया पुलिस ने कुर्की वारंटी सहित आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसमें मोतनाजे गांव निवासी सुनील कुमार को चोरी की स्पलेंडर बाइक पर रखे 80 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। वहीं कुर्की वारंटी बैद्यनाथपुर गांव निवासी रघुनाथ राय व बागड़ राय तथा महुआवा गांव निवासी धर्मेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस दबिश के कारण थाना में सरेंडर कर दिया है। जबकि मीरपुर गांव के संजीत पासवान, मंदिलवा निवासी आलोक कुमार,बहुआरवा के शंकर साह व ढाका के जौवाद को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।